मुरादाबाद:मुरादाबाद के लोको पायलट की शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन के रनिंग रूम में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनके मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद तुंरन्त रेलवे डॉक्टर को सूचना दी गयी. रेलवे डॉक्टर अपनी टीम के साथ रनिंग रूम पहुँच कर पायलट की हालत देखी. तबीयत ज्यादा सीरियस होने पर पायलट को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल मुरादाबाद के लोको पायलट उदय सिंह (54 वर्ष) मुरादाबाद से मालगाड़ी लेकर रोजा आए थे. जिसके बाद वह ड्राइवर रनिंग रूम में विश्राम के लिए चले गए. वह रोजा रनिंग रूम में कमरा नम्बर दस में रुके हुए थे. नाश्ता करने के बाद वह अपने कमरे में आराम करने चले गए. कुछ समय बाद वह उठकर वेटिंग रूम में अखबार पढ़ रहे थे. तभी उनको सूचना मिली कि शाम चार बजे उन्हें ट्रेन लेके मुरादाबाद जाना है. जिसके कुछ देर बाद वह अपने कमरे में चले गए. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उनके मुंह से झाग से निकलने लगा. तुंरन्त रेलवे डॉक्टर संजय राय को बुलाया गया.
मुरादाबाद के लोको पायलट की शाहजहांपुर के रोजा में मौत
मुरादाबाद मंडल के लोको पायलट की शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन के रनिंग रूम में अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनके मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद पायलट को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लोको पायलट विश्रामालय
डॉक्टर संजय राय तुंरन्त अपनी टीम के साथ रनिंग रूम पहुंच गए. उदय सिंह हालत देख उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि लोको पायलट की मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है.