शाहजहांपुर: कांठ थानाक्षेत्र के पिपरा गांव के पास सवारी से भरे हुए टेंपो, ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि घटना कांठ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास की है. यहां स्टेट हाईवे पर पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसके बाद पीछे से आ रहा सवारी से भरा टेंपो भी पिकअप से टकरा गया.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पिकअप और टेंपो से बाहर निकाला गया. आनन-फानन सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
हादसे में एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, दो लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल सभी सभी नौ घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.