शाहजहांपुरःविधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिले में समाजवादी पार्टी की महिला सभा का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में पहुंचीं सपा महिला सभा की अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव ईवीएम मशीन से नहीं कराया जाता है तो समाजवादी पार्टी 300 नहीं बल्कि 400 से अधिक सीटें जीतकर बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव जीतती है.
खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड में समाजवादी पार्टी की महिला सभा का सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा और प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी ने शिरकत की. कार्यक्रम में मौजूद बड़ीं संख्या सपा कार्यकर्ताओं ने दोनों का स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पर जनता को उलझा कर रख रही है.
प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और महिलाएं ही इस बार उत्तर प्रदेश सरकार को बदलेंगी. महिलाएं इस बार विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव जीतती है. यदि ईवीएम को हटा दिया जाए तो बीजेपी की करारी हार होगी. लीलावती कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इस बार 400 का आंकड़ा पार करेगी.