उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: आर्मी कैंट में घुसा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद - शाहजहांपुर आर्मी कैंट की खबर

यूपी के शाहजहांपुर में सेना की छावनी में तेंदुए के घुस जाने से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुआ पिछले पांच दिनों से तीन पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका है. सेना के सीसीटीवी में तेंदुए की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग उसे पकड़ने में तैयारी में लगा है.

शाहजहांपुर आर्मी कैंट में तेंदुए के घुसने से मचा हड़कम्प

By

Published : Jul 8, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: आर्मी छावनी का इलाका इन दिनों तेंदुए की दस्तक से दहशत में है. पिछले पांच दिनों से तेंदुए ने छावनी में अपना डेरा जमा रखा है. कैंट इलाके में ही तेंदुआ अब तक तीन पालतू जानवरों को अपना शिकार चुका है.तेंदुए के दहशत से आर्मी छावनी में रहने वाले अधिकारियों के परिवार के लोग बहुत डरे हुए हैं. सेना के सीसीटीवी में तेंदुए की तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग ने जब अपने कैमरे लगाए तो तेंदुए की कई अलग-अलग तस्वीरें कैमरे में कैद हुई.

जानकारी देते वन विभाग अधिकारी.

तेंदुएं की दस्तक से छावनीमें दहशत

  • तेंदुए के छावनी में घुस जाने से सेना और उनका परिवार दहशत में है.
  • तेंदुआ अब तक तीन पालतू जानवरों को बना अपना शिकार बना चुका है.
  • बच्चों की फिक्र से कैंट में रहने वाले सेना के परिवार के लोग सहमे हुए हैं.
  • आर्मी और आस-पास के लोग वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
  • पीलीभीत वन विभाग की विशेष टीम ने तेंदुए को जल्द पकड़ने की बात कही है

तेंदुए के लगातार देखे जाने के बाद अब वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है. तेंदुए को पकड़ने की कवायद तेज कर दी गई है. फिलहाल पीलीभीत से आई वन विभाग विशेष टीम जल्द की तेंदुए को पकड़ने की बात कह रही है.
एमएन. सिंह, डीएफओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details