शाहजहांपुर:तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाईवे (National Highway 24 in shahjahanpur) पार करते समय तेंदुए की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई. रविवार की सुबह तेंदुआ खेत से निकल कर सड़क हाईवे की ओर भाग रहा था. इसी दौरान नगरिया मोड़ के पास तेंदुआ ट्रक की चपेट में आ गया और उसी मौके पर ही मौत हो. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर में ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत - शाहजहांपुर में तेंदुआ की मौत
शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे 24 ( National Highway 24 in shahjahanpur) पर ट्रक की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वन विभाग के मुताबिक, घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास हाजी नगला गांव के पास की है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक तेंदुआ खेत से निकलकर हाईवे पार कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से वह टकरा गया, जिससे तेंदुए की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग ने बताया कि तेंदुआ का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का सही अनुमान लग पाएगा. विभाग ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं हो पाई है तेंदुआ कहां से आया था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस क्षेत्र में तेंदुए के होने की सूचनाएं कई दिनों से मिल रही थी. जिसके बाद ग्रामीण भी तेंदुए को लेकर सतर्क थे. रविवार की सुबह लगभग 6 अचानक तेंदुआ हाजी नगला गांव के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर आ गया. इसी दौरान तेंदुआ राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का पंचनामा भरकर बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें