उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः तेंदुए ने बछिया को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में तेंदुए के पैरों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं एक बछिया को भी तेंदुए ने अपना निवाला बनाया है. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से घर से न निकलने की सलाह दी है.

शाहजहांपुर गांव खेड़ा संडा में तेंदुए के पैर के निशान देखते ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी
शाहजहांपुर गांव खेड़ा संडा में तेंदुए के पैर के निशान देखते ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी

By

Published : Oct 20, 2020, 7:45 PM IST

शाहजहांपुरःजिले में तेंदुए के पदचिह्न कस्बे से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मिलने से हड़कंप मच गया. जिले के निगोही थाना क्षेत्र में तेंदुए के पैर के निशान देखने को मिले हैं. वहीं एक खेत में एक बछिया भी तेंदुए की शिकार हो गई है. इससे ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं. तेंदुए के पदचिह्न जिस गांव के आस-पास मिले हैं, वहां चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग ने भी ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

जिले के निगोही थाना क्षेत्र के कस्बे से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर गांव खेड़ा संडा में खेत में मिले तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं. इससे कुछ ही दूरी पर दूसरे खेत में एक बछिया को तेंदुए के निवाला बनाने से ग्रामीणों में दहशत है. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और मौका मुआयना किया. टीम ने ग्रामीणों से तेंदुए से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी.

वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से कहा कि घर से बाहर जाते समय विशेष सावधानी बरतें. रात में कोई घर से न निकले. दिन में भी खेतों पर कई लोग एक साथ जाएं. साथ ही हाथ में लाठी-डंडे रखें.

चार दिन खेतों में न जाने की सलाह

एक ओर जहां ग्रमीण चीते के पदचिह्न होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. वहीं वन विभाग तेंदुए के पदचिह्न होने की बात कह रहा है. फिलहाल वन विभाग ने लोगों से चार दिन तक घरों से न निकलने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details