शाहजहांपुरः प्रांतीय आवाहन पर जिले के सभी लेखपाल वेतनमान उच्चीरण, प्रमोशन सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार की तरफ से कोई आश्वासन न मिलने पर अब लेखपाल कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं. लेखपालों ने काम बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
शाहजहांपुरः शुरु हुई कलम बंद हड़ताल, मांगों को लेकर अड़े लेखपाल - लेखपालों की हड़ताल
यूपी के शाहजहांपुर में आठ सूत्रीय मांग को लेकर लेखपाल कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं. लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करके सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनकी कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी.
![शाहजहांपुरः शुरु हुई कलम बंद हड़ताल, मांगों को लेकर अड़े लेखपाल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5397346-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
पहले यह धरना प्रदर्शन तहसील स्तर पर शुरू हुआ था, लेकिन अब यह मुख्यालय में शुरू हुआ है, जिसको लेकर लेखपालों ने अपना कामकाज ठप कर दिया है. लेखपालों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनकी कलम बंद हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. हालांकि लेखपालों की हड़ताल से भूमि से जुड़े और सत्यापन के सभी काम प्रभावित हो रहे हैं. फिलहाल लेखपाल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
लेखपालों की मुख्य मांगें
वेतनमान उच्चीकरण, पदनाम परिवर्तन, शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने की मांग, तहसील स्तर पर सुविधा, प्रमोशन.