शाहजहांपुर:जिले में स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाली लॉ छात्रा अपने तीनों साथियों के साथ मंगलवार को जिला न्यायालय में पेशी पर पहुंची. आरोपी छात्रा और उसके 3 दोस्त कोर्ट में पेश हुए. जिला न्यायालय ने अगली पेशी की तारीख 3 दिसंबर 2019 नियत की है.
स्वामी चिन्मयानंद मामला: लॉ स्टूडेंट और उसके साथी कोर्ट में हुए पेश - स्वामी चिन्मयानंद मामला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली और रंगदारी मांगने वाली लॉ छात्रा अपने तीन साथियों के साथ जिला न्यायालय में पेश हुई.
लॉ स्टूडेंट और उसके साथी कोर्ट में हुए पेश.
दरअसल जिला एवं सत्र न्यायालय में स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में मुख्य अभियुक्त लॉ छात्रा अपने तीनों साथियों सचिन विक्रम और संजय के साथ कोर्ट पहुंची. इसको देखते हुए कोर्ट में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 3 दिसंबर 2019 मुकर्रर की है .
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST