उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: करंट लगने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में थाना निगोही क्षेत्र के पचदेवरा गांव में एक मजदूर खेत में काम कर रहा था. इस दौरान खेत में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से मजदूर को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

शाहजहांपुर में खेत में काम रहे मजदूर की करंट से मौत.
शाहजहांपुर में खेत में काम रहे मजदूर की करंट से मौत.

By

Published : May 11, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के थाना निगोही क्षेत्र के पचदेवरा गांव में एक मजदूर खेत में काम कर रहा था. इस दौरान खेत के चारों ओर लगे तार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के थाना निगोही क्षेत्र के पचदेवरा गांव के एक मजदूर गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था. खेत के चारों ओर पशुओं से फसल बचाने के लिए लोहे के तार लगे थे. खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन की तार गुजरी थी. इस दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे खेत के चारों ओर लगे तार में करंट फैल गया.

इसकी चपेट में आने से मजदूर अवधेश झुलस गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर जेल में कैदियों ने तैयार की सबसे सस्ती पीपीई किट

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details