शाहजहांपुर: जिले में खत्री महासभा ने होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम-30 पुलिसकर्मियों के लिए दी है. आयुष विभाग की एडवाइजरी में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एलबम-30 नामक होम्योपैथिक दवा का प्रयोग करने की सलाह दी गई थी. इसी के चलते पुलिसकर्मियों को यह दवा प्रदान की गई है.
शाहजहांपुर: खत्री महासभा ने पुलिसकर्मियों के लिए दी आर्सेनिक एल्बम-30 दवा - arsenic album-30
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खत्री महासभा ने पुलिसकर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक दवा दी. खत्री सभा के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण पुलिसकर्मियों में किया गया है.
खत्री महासभा ने जनपद के सभी पुलिसकर्मियों के लिए आर्सेनिक एलबम-30 बांटने का निर्णय लिया है. होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरव कौशल के निर्देशानुसार इस दवा को 3100 पुलिस दल के लिए तैयार करवाया गया है. ये दवा पुलिस अधीक्षक एस. चेनप्पा के नेतृत्व में आरआई मुकेश सिंह (पुलिस लाइन) को प्रदान की गई है. खत्री महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन जानलेवा कोरोना वायरस बीमारी में सबसे आगे डटा हुआ है, इसीलिए पुलिसकर्मियों के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया.
आर्सेनिक एलबम दवा कोरोना का उपचार नहीं है. इसे आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सुनिश्चित किया है. अगर किसी की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है, तो कोरोना का प्रभाव उस पर कम रहेगा या नहीं होगा. इसके अतिरिक्त प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए व्यायाम, फलाहार व खूब पानी पीना भी जरूरी है.
डॉ. गौरव कौशल, होम्योपैथिक फिजिशियन