उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले पर हिंदुस्तान ने बहुत कुछ खोया- खालिद रशीद फिरंगी महली - air strike

खालिद रशीद फिरंगी महली ने तीन तलाक और एयर स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही अयोध्या मसले को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा मामला बताया.

निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे खालिद रशीद फिरंगी महली.

By

Published : Mar 18, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या का मसला आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा मसला है, जिस पर हमारे मुल्क ने बहुत कुछ खोया है. इस मसले का हमेशा के लिए हल निकले इसके लिए हमलोग मध्यस्थता कर रहे हैं.

निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे खालिद रशीद फिरंगी महली.

सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली एक निजी कार्यक्रम में जिले के तारीन टिकली स्थित एक मैरिज लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अयोध्या मसले पर उनकी मध्यस्थता से हिंदुस्तान में इस मामले का हमेशा के लिए हल निकलेगा. साथ ही साथ ही उन्होंने तीन तलाक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीन तलाक हमारी शरीयत के खिलाफ है, इसीलिए तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे गैरकानूनी बताया है.

उन्होंने एयर स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक हमारी फौज और हकूमत का एक फैसला था. इस पर किसी भी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए. जो लोग इस पर सियासत कर रहे हैं वह गलत कर रहे हैं. और चीन ने अपना वोट यूएन में भारत के खिलाफ दिया है क्योंकि चीन का बहुत बड़ा बाजार है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट करता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details