उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी का नाम होगा समाप्तवादी पार्टी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा में प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी का नाम समाप्तवादी पार्टी रखा जाएगा, क्योंकि यह घोटालेबाजों की पार्टी है और यह बात जनता समझ चुकी है.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Feb 10, 2022, 9:27 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आज (10 फरवरी) शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav samajwadi party) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 में भी दो लड़के चुनाव में आए थे और उन्हें करारी शिकस्त मिली थी. इस बार भी दो लड़के हारेंगे और बीजेपी भारी जीत हासिल करेगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा (dadraul vidhan sabha) में प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह (BJP Candidate Manvendra Singh) के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी का नाम समाप्तवादी पार्टी रखा जाएगा, क्योंकि यह घोटालेबाजों की पार्टी है और जनता समझ चुकी है. अखिलेश यादव सपने देख रहे हैं कि 400 सीटें जीत रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर आपने कमल के फूल की बटन दबायी तो एक गरीब आदमी को पक्का मकान मिल जाएगा. अगर आपने कमल के फूल की बटन दबायी तो एक गरीब के मकान में शौचालय का निर्माण हो जाएगा. एक गरीब के घर में भी सौभाग्य योजना से पहुंचाया गए कनेक्शन से बिजली जलती हुई मिल जाएगी. रसोई गैस का कनेक्शन भी मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: गृह राज्यमंत्री के बेटे को मिली जमानत तो जयंत ने उठाए व्यवस्था पर सवाल

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव से मुस्लिम वोट बैंक नाराज ना हो जाए, इसलिए उन्होंने कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन नहीं किए. उन्होंने कहा कि एक नेता कहते हैं कि वो एक ऐसी मशीन बनाएंगे कि एक तरफ आलू डालेंगे तो दूसरी तरफ सोना निकलेगा. उसी तर्ज पर अखिलेश यादव भी एक ऐसी मशीन बनाएंगे कि एक तरफ से इत्र डालो तो दूसरी तरफ 280 करोड़ रुपये निकलेंगे.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र हमारे घोषणापत्र की नकल है. उन्होंने हिजाब वाले मामले पर कहा कि अपनी धार्मिक मान्यताएं अपनाना सबका मौलिक अधिकार है, लेकिन विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. छात्र-छात्राओं को स्कूल के ड्रेस कोड को मानना चाहिए और शिक्षा ही सर्वोपरि है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details