शाहजहांपुर:राजधानी लखनऊ में बीती 18 अक्टूबर को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. एसटीएफ को भी हत्यारों की तलाश में लगाया गया है. इस हत्याकांड के संदिग्ध हत्यारे शाहजहांपुर में दिखाई दिए हैं. इसके बाद एसटीएफ ने होटलों और मदरसों के मुसाफिरखानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. फिलहाल एसटीएफ शाहजहांपुर में डेरा जमाए हुए है.
कमलेश तिवारी हत्याकांड : शाहजहांपुर में दिखे संदिग्ध हत्यारे, एसटीएफ ने की ताबड़तोड़ छापेमारी - एसटीएफ ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
यूपी के शाहजहांपुर में रविवार देर रात कमलेश तिवारी हत्याकांड के संदिग्ध हत्यारे दिखाई दिए. इसके बाद एसटीएफ ने सोमवार सुबह 4 बजे कई होटलों, मदरसों और मुसाफिरखानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की.
कमलेश तिवारी हत्याकांड
होटल की सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
- सूत्रों के मुताबिक कमलेश तिवारी हत्याकांड के संदिग्ध हत्यारे लखीमपुर खीरी के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा कर शाहजहांपुर पहुंचे थे.
- संदिग्धों की शाहजहांपुर में लोकेशन मिलने पर एसटीएफ ने सोमवार सुबह 4 बजे कई होटलों, मदरसों और मुसाफिरखाना में छापेमारी की.
- रेलवे स्टेशन पर होटल पैराडाइज में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध हत्यारे दिखाई दिए हैं.
- सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध रेलवे स्टेशन पर इनोवा गाड़ी छोड़कर पैदल रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जाते दिखाई दिए हैं.
- एसटीएफ ने इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लिया है, संदिग्धों के शाहजहांपुर में छिपे होने की आशंका.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST