शाहजहांपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में ब्राह्मण को साधने में जुटी बहुजन समाज पार्टी की ओर से शुक्रवार को जिले में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा बतौर और बीएसपी सरकार में मंत्री रहे नकल दुबे भी सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान दोनों ने मंच से बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मायावती के शासन में अच्छे कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए लोगों से बीएसपी के लिए वोट मांगे.
शाहजहांपुर के एक मैरिज लॉन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग वर्ग सम्मेलन में ब्राह्मण समाज की महिलाओं को संबोधित करते हुए कल्पना मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे आम आदमी परेशान हो गया है. इसके साथ ही यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था फेल, ब्राह्मण समाज का हो रहा उत्पीड़नः कल्पना मिश्रा
यूपी शाहजहांपुर में बसपा की ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंची बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा ने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में ब्राह्मण समाज के लोगों का उत्पीड़न और उपेक्षा की जा रही है. इसके साथ ही कल्पना मिश्रा ने समाजवादी पार्टी पर बसपा में हुए कार्यों पर टैग लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने ब्राह्मण समाज की महिलाओं से अपील की है कि बढ़-चढ़कर बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट करें और मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं. वहीं, बसपा सरकार में में मंत्री रहे नकल दुबे ने भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीएसपी ही असल मायने में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में सफल रही थी.