शाहजहांपुर :पूरे देश में रंगो का त्योहार होली मनाने की अलग-अलग परंपरा है. कहीं रंगो-फूलों की, तो कहीं लड्डू और लट्ठमार होली खेली जाती है. इसी प्रकार शाहजहांपुर जिले में होली का मनाने का अनोखा तरीका है. शाहजहांपुर में खेली जाने वाले होली अपने अलग अंदाज के कारण काफी प्रचलित है.
शाहजहांपुर जिले में जूते मार होली खेली जाती है. जूते मार होली अंग्रेजों के प्रति अक्रोश प्रकट करने के लिए खेली जाती है. जूते मार होली का यह त्यौहार बेहद संवेदनशील माना जाता है. होली के इस मौके पर शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद और उपद्रव कराए जाने की संभावना बनी रहती है. इसलिए जूते मार होली से पहले जिला प्रशासन इसकी कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देता है. पुलिस प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करता है.
इस बार जूते मार होली 18 मार्च को खेली जाएगी. होली से पहले सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों को त्रिपाल से ढक दिया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि होली के पर्व पर मस्जिदों पर कोई रंग न डाल दे, इसलिए इनको त्रिपाल से 40 मस्जिदों को कवर किया गया है.