उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में होती है देश की अनोखी 'जूते मार होली', प्रशासन की तैयारियां पूरी...

शाहजहांपुर में जूते मार होली मनाई जाती. इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. इस बार जूते मार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी.

etv bharat
शाहजहांपुर में होती है देश की अनोखी 'जूते मार होली

By

Published : Mar 14, 2022, 10:51 AM IST

शाहजहांपुर :पूरे देश में रंगो का त्योहार होली मनाने की अलग-अलग परंपरा है. कहीं रंगो-फूलों की, तो कहीं लड्डू और लट्ठमार होली खेली जाती है. इसी प्रकार शाहजहांपुर जिले में होली का मनाने का अनोखा तरीका है. शाहजहांपुर में खेली जाने वाले होली अपने अलग अंदाज के कारण काफी प्रचलित है.

शाहजहांपुर जिले में जूते मार होली खेली जाती है. जूते मार होली अंग्रेजों के प्रति अक्रोश प्रकट करने के लिए खेली जाती है. जूते मार होली का यह त्यौहार बेहद संवेदनशील माना जाता है. होली के इस मौके पर शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद और उपद्रव कराए जाने की संभावना बनी रहती है. इसलिए जूते मार होली से पहले जिला प्रशासन इसकी कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देता है. पुलिस प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करता है.

शाहजहांपुर में होती है देश की अनोखी 'जूते मार होली'

इस बार जूते मार होली 18 मार्च को खेली जाएगी. होली से पहले सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों को त्रिपाल से ढक दिया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि होली के पर्व पर मस्जिदों पर कोई रंग न डाल दे, इसलिए इनको त्रिपाल से 40 मस्जिदों को कवर किया गया है.

होली के त्यौहार पर कोई सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश न करे, इसके लिए पुलिस तैनात की गई है. इसके अलावा जूते मार होली की वीडियोग्राफी कराई जाएगी व सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.

ऐसे मनाई जाती है जूते मार होली
अंग्रेजों के शासनकाल का विरोध जताने के लिए लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है. जूते मार होली में लाट साहब को भैंसा गाड़ी पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया जाता है. शहर घुमाने के बाद भैंसा गाड़ी पर बैठे लाट साहब को जूते-चप्पल से पीटा जाता है. इस दौरान बच्चे, नौजवान, बूढ़े सभी इसका लुत्फ उठाते हैं. जूते मार होली के दौरान लोग जमकर शोर मचाते और चीखते-चिल्लाते हैं.

इसे पढ़ें- बलिया की थप्पड़बाज प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, भरे मंच पर शिक्षक को थप्पड़-चप्पल से पीटा था, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details