शाहजहांपुर:स्वामी चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में सोमवार को कांग्रेस न्याय पद यात्रा निकालने वाली थी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पद यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है. इसी के चलते पुलिस और प्रशासन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कौशल मिश्रा को नजरबंद कर दिया है. जितिन प्रसाद की कोठी के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जितिन प्रसाद को किया गया नजरबंद
स्वामी चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता के पक्ष की तरफ से सोमवार को कांग्रेस न्याय पद यात्रा निकालने जा रही है. इसके तहत पद यात्रा को शाहजहांपुर से शुरू कर लखनऊ में खत्म किया जाना था, लेकिन इस यात्रा के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसी के चलते कांग्रेस कार्यालय के बाहर सभी थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है.