शाहजहांपुर :यूपी सरकार की कैबिनेट में नव नियुक्त मंत्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई जयेश प्रसाद ने बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है. यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई व पूर्व एमएलसी ने कहा, कि जितिन प्रसाद कुछ दिन पहले कांग्रेस में थे तब ब्राह्मणों पर अत्याचार की बात करते थे. अब उन्हें ब्राह्मणों के नेता के रूप में पद मिल गया है, तो ब्राह्मणों पर अत्याचार नहीं हो रहे हैं.
पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने कहा, कि जितिन प्रसाद को बीजेपी में ब्राह्मणों के चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. कुछ दिन पहले मंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के अत्याचार की बात कही थी, लेकिन मंत्री पद मिलने के बाद उन्होंने चुप्पी साध ली है. बता दें, कि जयेश प्रसाद ने एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. जयेश प्रसाद के आवास पर बुधवार को सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गए थे. अखिलेश यादव ने बुधवार को लगभग 1300 लोगों को सपा की सदस्यता दिलाई थी. सपा में शामिल होते ही जयेश प्रसाद ने अपने चचेरे भाई जितिन प्रसाद पर निशाना साधा.