उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर से 19 लाख के आभूषण बरामद, जानें क्या है मामला - आभूषणों के वैध कागजात नहीं दिखा पाया

शाहजहांपुर में फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने 19 लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए हैं. इनको एक कार से बरामद किया गया. चालक आभूषणों के वैध कागजात नहीं दिखा पाया.

ETV BHARAT
शाहजहांपुर से 19 लाख के आभूषण बरामद

By

Published : Jan 19, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:47 PM IST

शाहजहांपुर : चुनाव के चलते बनाई गई फ्लाइंग स्कॉट की टीम ने 19 लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए हैं. जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने सोने के आभूषणों को एक कार से बरामद किए हैं, जिन्हें मेरठ ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम कार चालक से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
संजीव कुमार बाजपेयी के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी तिलहर और प्रवीण सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में फ्लाईंग स्क्वायड टीम फोर्स के साथ हाईवे पर चैकिंग कर रही थी. इस दौरान समय सुबह 4 बजे राम मुरारी स्कूल के सामने एक गाड़ी टाटा हेक्सा ब्लैक नजरुल इस्लाम निवासी पूर्वा महावीर घण्टा की जांच की तो इसके कब्जे से 515 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपये बतायी गयी है. जिन्हे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. इसके खिलाफ 46 चालान MV.ACT के अन्तर्गत किये गये है.

शाहजहांपुर से 19 लाख के आभूषण बरामद

इसे भी पढ़ेंःआगरा में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी, आभूषण बरामद


इस मामले में क्षेत्राधिकारी तिलहर अरविंद कुमार ने बताया कि तहसील तिलहर के कटरा नेशनल हाईवे (Katra National Highway) पर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक कार से 550 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 19 लाख बताई गई है. जांच के दौरान कार का चालक आभूषणों के वैध कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके चलते पुलिस ने सभी सोने के आभूषणों को जब्त कर लिया. आपको बता दें कि चुनाव के चलते फ्लाइंग स्क्वाड और पुलिस वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details