उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर जेल में कैदियों ने तैयार की सबसे सस्ती पीपीई किट

शाहजहांपुर जिला जेल में नो प्रॉफिट नो लॉस पर कैदी पीपीई किट तैयार कर रहे हैं. ये किट अब तक की सबसे सस्ती पीपीई किट होगी. यह पीपीई किट महज 300 रुपये में तैयार की जा रही है.

जेल में कैदी तैयार कर रहें हैं पीपीई किट.
जेल में कैदी तैयार कर रहें हैं पीपीई किट.

By

Published : May 10, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिला जेल में अब तक की सबसे सस्ती पीपीई तैयार की गई है. यह महज 300 रुपये में तैयार की जा रही है. नो प्रॉफिट नो लॉस पर यह पीपीई किट जेल के कैदी तैयार कर रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि डिमांड आने पर पीपीई किट की सप्लाई सरकारी विभागों के कर्मचारियों के लिए की जाएगी. फिलहाल जेल के कैदी लगातार पीपीई तैयार करने में जुटे हैं.

अब तक की सब्से सस्ती पीपीई किट

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला कारागार में इस वक्त टेलरिंग में कुशल कैदी पीपीई किट तैयार करने में जुटे हुए हैं. यहां कई बंदी दो शिफ्टों में पीपीई तैयार कर रहे हैं. इस पीपीई किट की खास बात यह है कि यह किट अब तक की सबसे सस्ती किट होगी.

इसे महज 300 रुपये में तैयार किया जा रहा है. जेल प्रशासन का दावा है कि बंदियों द्वारा तैयार की जा रही पीपीई किट बेहद सस्ती होने के साथ-साथ बेहद सुरक्षित भी है. सैंपल के तौर पर बंदियों ने 12 पीपीई किट तैयार की है, जिनका इस्तेमाल जेल में तैनात बंदी रक्षक कर रहे हैं.

जेल प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की सप्लाई सरकारी विभागों और कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए भी की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details