शाहजहांपुरः जिले में सरकारी जूनियर स्कूल में 15 बच्चियों के साथ कंप्यूटर अनुदेशक द्वारा अश्लील हरकतें करने के मामले में शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस शिक्षा विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अनुदेशक और शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षिका और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही अनुदेशक की सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं हैं. इसके अलावा पूरे जिले में बालिका स्कूलों में बच्चों की काउंसलिंग के भी आदेश दिए गए हैं.
पूरी घटना तिलहर थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है, जहां बच्चों ने अपने शिक्षकों को बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाला अनुदेशक मोहम्मद अली कई बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता था. इसके बाद शिक्षिका ने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. इसके बाद ग्रामीणों की शिक्षक की पिटाई कर दी थी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. यह भी सामने आया कि इस मामले में स्कूल में अनुदेशक की शिक्षिका मदद करती थी, जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका साजिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल बच्चियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इस मामले में शिक्षा विभाग ने शिक्षिका और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है और अनुदेशक की सेवा समाप्त की जा रही हैं.