शाहजहांपुर:जिले के बंडा थाने में तैनात थानाध्यक्ष सुनील शर्मा पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र दिया था, जिसमें महिला ने लिखा था कि जब थानाध्यक्ष सुनील शर्मा कलान थाने के थानाध्यक्ष थे तब उन्होंने मेरे साथ यौन शोषण किया था. इस संबंध में एसपी शाहजहांपुर एस आनंद ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम को दी थी. मामले की जांच के बाद प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष दोषी पाए गए. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बंडा के एसओ सुनील शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
शाहजहांपुर: यौन शोषण मामले में थानाध्यक्ष निलंबित - शाहजहांपुर में थानाध्यक्ष निलंबित
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में यौन शोषण के मामले में दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष सुनील शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि निलंबित बंडा थाना प्रभारी सुनील शर्मा पूर्व में थाना कलान में तैनात थे. जहां उन पर गैर जिले की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कर रही थीं. जांच में प्रथम दृष्टया सुनील कुमार दोषी पाए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन में आमद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.