उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: थानाध्यक्ष ने रक्तदान कर गर्भवती महिला की बचाई जान - सेहरामऊ थानाध्यक्ष

शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ थानाध्यक्ष ने रक्तदान कर एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान बचाई. थानाध्यक्ष नीरज सिंह के इस काम के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है.

रक्तदान करते थानाध्यक्ष
रक्तदान करते थानाध्यक्ष

By

Published : Sep 12, 2020, 8:37 AM IST

शाहजहांपुर:जनपद पुलिस ने गर्भवती महिला को खून देकर मानवता की मिसाल पेश की है. महिला के परिजनों ने पुलिस को इस काम के लिए धन्यवाद दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने थानाध्यक्ष के इस सराहनीय कार्य पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है.

दरअसल शुक्रवार रात में हर्षित गुप्ता रामदास @ask2guptaji ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक यूनिट ब्लड शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए जनपद पुलिस के ट्विटर एकाउण्ट @shahjahanpurpol पर ट्वीट किया था. इसके बाद सोशल मीडिया सेल में कार्यरत पुलिसकर्मी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये परिजनों से संपर्क साधा. हर्षित गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती है और जिले के एक निजी अस्पताल में शीघ्र ही उसका ऑपरेशन होना है. इसके लिए ब्लड की आवश्यकता है.

जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी नीरज सिंह ने पुलिस ऑफिस के मीडिया सेल पर स्वेच्छा से रक्तदान करने की बात की. उन्होंने गर्भवती महिला के परिजनों से बात कर सांत्वना दी और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने जिले के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रक्तदान किया और गर्भवती महिला की जान बचाई. परिजनों ने पुलिस की इस मानवता भरे कार्य के लिए धन्यवाद दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पुलिस के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सेहरामऊ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details