शाहजहांपुर: जिले की पुलिस कच्ची शराब को लेकर अभियान चला रही है. रोजाना कच्ची शराब में लोग पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने कच्ची शराब को लेकर एक अनोखी पहल की है. दरअसल कच्ची शराब का धंधा करने वाले 20 परिवारों को पुलिस ने शराब न बनाने और न बेचने की शपथ दिलाई है. साथ ही इन परिवारों को आर्थिक मदद करने का वादा भी किया है.
पुलिस की पहल पर 20 परिवारों ने ली शपथ, अवैध शराब धंधे करेंगे बंद - shahjahanpur news
शाहजहांपुर पुलिस ने कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में अनोखी पहल की है. पुलिस द्वारा जागरूक किए जाने पर कांट थाना क्षेत्र के 20 परिवारों ने अवैध शराब बनाने और बेचने का कारोबार बंद कर दिया है.
कांट थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने अनोखी पहल की है, जिसमें कांट कस्बे के मोहल्ला कमलनयनपुर में जाकर अवैध शराब बनाने एवं बिक्री का कारोबार करने वालों को अच्छे भविष्य की प्रेरणा देकर समझाया गया. पुलिस की सलाह मान कर लोगों ने अपने जीवन में सुधार लाने और अवैध शराब का निर्माण न करने की शपथ ली. पुलिस की शपथ पहल का 20 परिवारों ने समर्थन करते हुए अपने घरों से अवैध शराब निर्माण करने के उपकरणों को सड़क पर रखकर तोड़ दिया.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि कांट थाना क्षेत्र के कमलनयनपुर गांव में कच्ची शराब का धंधा करने वाले 20 परिवारों को शराब न बनाने और न बेचने की शपथ दिलाई गई है. शराब पीने और शराब बेचने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. कांट पुलिस ने इसकी शुरुआत की है. जल्द ही ऐसे लोगों को रोजगार भी दिलाया जाएगा.