उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के बाद जमकर हुआ हंगामा - शाहजहांपुर क्राइम समाचार

यूपी के शाहजहांपुर में हजरत मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समुदाय में उबाल है. मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने के चलते लोगों ने कोतवाली घेर ली. लोगों की मांग है कि अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

shahjahanpur news
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला

By

Published : Aug 10, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने से गुस्साए लोगों ने कोतवाली घेर ली. उनकी मांग है कि अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जाए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी.

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी
अभिनव गुप्ता और यशस्वी राजानी राम नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं. इस मामले को लेकर 200 लोगों ने चौक कोतवाली को घेर लिया. इस दौरान मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

तहरीर के आधार पर कार्रवाई
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इस मामले में तहरीर मिल गई है और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details