शाहजहांपुर: जिले में एक ऐसी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्र महिलाएं हीं निभाती हैं. यहां रावण से लेकर राम और लक्ष्मण का किरदार भी महिलाएं ही निभाती हैं. दरअसल महिलाओं के इस रामायण मंचन का उद्देश्य परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है.
जानिए शाहजहांपुर की अनोखी रामलीला के बारे में, जहां महिलाएं निभाती हैं किरदार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखी रामलीला का आयोजन किया जाता है. इस अनोखी रामलीला में हर किरदार महिलाएं ही निभाती हैं.
रामलीला मंचन के लिए तैयारी कर रही ये महिलाएं जिले के कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं हैं. टाउनशिप में हर दशहरा पर रामायण का मंचन किया जाता है. खास बात है कि रामायण के मंचन में किसी भी पुरुष कलाकार को शामिल नहीं किया जाता है. यहां आयोजित रामलीला में सिर्फ महिलाएं ही रामायण के चरित्रों का मंचन करती हैं.
यहां राम-लक्ष्मण और रावण के साथ ही दशरथ का किरदार भी महिलाएं ही अदा करती हैं. दशहरे वाले दिन लाइट एंड साउंड का इस्तेमाल कर ये सभी महिलाएं रामलीला का मंचन करती हैं. कड़ी मेहनत के बाद ये सभी महिलाएं अपने- अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं.