शाहजहांपुरः जिले की कलान पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शस्त्र बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से निर्मित तमंचे, देशी बंदूक और अर्ध निर्मित तमंचे के साथ ही अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कलान क्षेत्र में अवैध असलहा बनाने की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने क्षेत्र में टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की.
थाना कलान पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. इसमें कलान क्षेत्र के ग्राम तितुरी के जंगल में एक असलहा फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने हथियार बना रहे धर्मेंद्र नाम के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 2 देशी तमंचे 315 बोर निर्मित, 2 देशी तमंचे निर्मित 12 बोर, 1 देशी बंदूक निर्मित 12 बोर और एक अर्ध निर्मित देसी बंदूक 12 बोर बरामद की है. पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम का कहना है कि कलान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इसमें कलान क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. धर्मेंद्र नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से बने और अधबने अवैध असलहा बरामद किए हैं और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.