शाहजहांपुरःजिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन बने असलहे और तमाम अधबने असलहे और चार जिंदा कारतूस समेत असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुरः अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र बनाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन बने असलहे और जिंदा कारतूस समेत असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
दरअसल थाना मदनापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंखा खेड़ा गांव में अनिल यादव नाम का बदमाश बहगुल नदी के किनारे अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अनिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से तीन बने असलहे और तमाम अधबने असलहे, चार कारतूस जिंदा और भट्टी जलाने का पंखा, साइकिल का रिंग जैसे उपकरण बरामद हुए हैं.
वहीं अवैध शस्त्र की फैक्ट्री के खुलासे पर एसपी का कहना है कि अभियान के चलते मदनापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंखा खेड़ा में अनिल यादव नाम का शातिर बदमाश अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा है. पकड़ा गया बदमाश थाना गढ़िया रंगीन में टॉप 10 का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पुलिस अब इस बदमाश से अवैध असलहा खरीदने वालों की पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस तलाश कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह रही है.