उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: तीन तालाक कानून को लेकर लोगों में नहीं है खौफ, पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक - तीन तालाक कानून को लेकर लोगों में नहीं है खौफ

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने अवैध संबंध के चलते अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ दिया. इस मामले के सामने आने से यह तो साबित हो रहा कि सरकरार के कानून पास करने पर भी लोगों को कोई असर नहीं हो रहा है.

etv bharat
तीन तालाक कानून का लोगों में कोई खौफ नहींं.

By

Published : Jan 15, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: तीन तलाक को लेकर सरकार ने कानून पास करते हुए उसे गैरकानूनी भले ही करार कर दिया हो, लेकिन आज भी कई मुस्लिम महिलाएं इसका शिकार हो रही हैं. सरकार ने तीन तलाक देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं, फिर भी लोगों में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

तीन तालाक कानून का लोगों में कोई खौफ नहींं.

तीन तलाक कानून का नहीं हो रहा लोगों पर असर
शाहजहांपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पति ने दूसरी शादी करने के चलते अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि तीन तलाक के कई मामले आज भी सामने आ रहे है, जिससे यह साबित जरूर हो रहा है कि लोगों में इस कानून को लेकर कोई खौफ नहीं है.

पुलिस से की पीड़िता ने शिकायत
जिले की पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर आई रिजवाना बेगम, जिसके पति ने उसको तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़ दिया. थाना रोजा क्षेत्र के कुतबापुर की रहने वाली रिजवाना बेगम का निकाह 4 साल पहले पुवायां थाना क्षेत्र के पसिया खेड़ा के रहने वाले एजाज खान से हुआ था. रिजवाना का आरोप है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था और उसी महिला से उसका पति शादी करना चाहता था.

विरोध करने पर पति ने की जान से मारने की कोशिश
रिजवाना का आरोप है कि दूसरी महिला से शादी करने के विरोध को लेकर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं 15 दिन पहले उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की थी. इसके बाद महिला किसी तरह बचकर अपने मायके पहुंच चली आई थी. महिला का कहना है कि उसका पति एजाज एक हफ्ते पहले उसके मायके आया और उसे तीन बार तलाक कहकर उसे छोड़कर चला गया.

दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
पति के तीन बार तलाक कहने के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. शिकायत में महिला ने अपने पति पर जान से मारने की कोशिश और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला ने अपने पति और परिवार के खिलाफ एक शिकायत भरा पत्र दिया है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-प्रवीण कुमार यादव, सीओ

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्र देव सिंह निर्विरोध बनेंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष!

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details