शाहजहांपुर:जिले के चौक थाना क्षेत्र में बीते बुधवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आता था और वह पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था.
पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर पति को मारी गोली.