शाहजहांपुर:कांट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी का शव घर के अंदर बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. पति का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया, जबकि पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है. वहीं परिजनों की तरफ से भी आत्महत्या की तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, कांट थाना क्षेत्र के गढ़ी पूर्वी मोहल्ले में एक मकान में पति-पत्नी का शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि पति फंदे पर लटका हुआ था, जबकि पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी. परिजनों की मानें तो विपिन व रेनू की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. दोनों ने आत्महत्या की है.