शाहजहांपुर: जिले में आवास विकास कॉलोनी में एक मोटा सांप निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वन विभाग ने अजगर जैसे सांप को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पकड़ा गया अजगर विशेष प्रजाति का बताया जा रहा है.
शाहजहांपुरः आवासीय क्षेत्र में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप - python is a special species
यूपी के शाहजहांपुर में आवास विकास कॉलोनी में एक सांप निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है. डीएफओ ने बताया कि ये अजगर नहीं बल्कि विशेष प्रजाति का खतरनाक सांप है. इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.
शाहजहांपुर आवासीय क्षेत्र में निकला विशाल सांप
शाहजहांपुर आवासीय क्षेत्र में निकला विशाल सांप
सड़क पर बच्चों ने देखा सांप
- मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है.
- रविवार को कुछ बच्चों ने कॉलोनी की सड़क पर मोटे सांप को देखा.
- बच्चों ने शोर मचा दिया, जिससे कॉलोनी के कई लोग बाहर आ गए.
- कॉलोनी के एक युवक ने हिम्मत दिखाकर सांप को पकड़कर खेत में डाल दिया.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा.
- पकड़ा गया अजगर विशेष प्रजाति का है, जो आबादी वाले इलाकों में कम ही दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें:शाहजहांपुर: 2 साल तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके, 12 बीमारियों से होगा बचाव
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST