यूपी के शाहजहांपुर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घरेलू सामान और अनाज जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं अचानक लगी आग से आसपास में अफरा-तफरी मच गई.
तार से निकली चिंगारी से धू-धू कर जला मकान, सारा सामान जलकर राख - बिजली विभाग,
शाहजहांपुर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घरेलू सामान और अनाज जलकर खाक हो गया.
घटना निगोही थाना क्षेत्र के जहानपुर गोटिया गांव की है. यहां के रहने वाले रामसेवक के मकान के ऊपर से बिजली की हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी. अचानक हाइटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से रामसेवक के घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया.
आग घर के अंदर बने कमरे तक पहुंच गई, जिससे घर में रखे अनाज सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने से इस परिवार के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा गया है. वहीं पीड़ित परिवार बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है.