शाहजहांपुर: जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ककराह गांव से हाॅरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां भाइयों ने युवती और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों सजातीय बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया है.
थाना जलालाबाद क्षेत्र के ककराह गांव के रहने वाले सोनू का अपनी ही पड़ोसी युवती प्रीति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के घरवालों को जब इसका पता चला तो उनका आक्रोश बढ़ गया. घरवालों ने दोनों को मारने की साजिश बना डाली. बताया जा रहा है कि जब शाम को सोनू अपने घर लौट रहा था तभी प्रीति के भाई राजीव, सुशील, मुलायम व नरसिंह ने उसे घर में खींच लिया.
सोनू और प्रीति जबतक कुछ समझ पाते युवती के भाइयों ने दोनों को एकसाथ खड़ा करके ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला. हत्याकांड में युवती का पिता भी बराबर शामिल रहा. गोली लगने से प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, सोनू के पेट में गोली मारी गई. इतना ही नहीं ईंट से उसका सिर भी कुचला गया. दोनों को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
हाॅरर किलिंग की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई. जबकि, युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.