उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shahjahanpur Holi: शाहजहांपुर पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और पत्रकारों के साथ खेली फूलों की होली - Shahjahanpur police line

शाहजहांपुर पुलिस लाइन (Shahjahanpur Police Line ) में पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और पत्रकारों के साथ फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि पुलिस भी समाज का एक अभिन्न हिस्सा है.

शाहजहांपुर पुलिस लाइन
शाहजहांपुर पुलिस लाइन

By

Published : Mar 11, 2023, 8:33 PM IST

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में होली खेलने के बाद एसपी ने बताया.

शाहजहांपुर:जनपद की पुलिस अब कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दे रही है. इसी के चलते शनिवार को शाहजहांपुर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को कानून व्यवस्था में सहयोग करने के लिए बधाई दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है.

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में व्यापारियों और पुलिस आधिकारियों ने एक साथ फूलों की होली खेली. इस दौरान एक दूसरे को बधाई दी गई. बता दें कि शाहजहांपुर में बेहद संवेदनशील जूतों की होली खेली जाती है. जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारी और शहर के संभ्रांत लोगों का सहयोग लिया जाता है. धन्यवाद प्रकट करने के लिए पुलिस ने व्यापारियों के लिए एक सम्मान समारोह रखा था. पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए पुलिस अब समाज के बीच में रहकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी समाज का एक अभिन्न हिस्सा है.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि पूरे देश में पुलिस के लिए एक नया आईडिया बनाया गया है. जिसके तहत पुलिस को वैसा ना समझा जाए जैसा अंग्रेजों के समय समझा जाता था. पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है और लोगों के बीच रहकर कार्य करती है. इसी के चलते धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें शाहजहांपुर के गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है. उनकी वजह से ही होली पर निकलने वाले लाट साहब का जुलूस सकुशल निकला है. इसके साथ ही गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं के साथ फूलों से होली खेलकर होली के त्यौहार को मनाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया.

यह भी पढ़ें- Umesh Pal murder case: अतीक के बेटे असद को बचाने के लिए दृश्यम फिल्म की स्टाइल में रची गई थी साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details