शाहजहांपुरःजिले में शनिवार को हिंदूजागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बॉलीवुड मूवी आदिपुरुष (bollywood movie adipurush) का जमकर विरोध किया. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट के गेट पर बॉलीवुड का पुतला दहन किया. इस दौरान दर्जनों हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही आदिपुरुष के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर फूंका पुतला, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - effigies in Shahjahanpur
शाहजहांपुर जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बालीवुड का पुतला फूंक कर रहा आदिपुरुष मूवी का विरोध जताया. साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दुर्गेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आदिपुरुष फिल्म में रामायण काल का फिल्मांकन किया गया है, जो बहुत ही अशोभनीय है. इस कारण हिंदू जनमानस में रोष व्याप्त है और हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं हैं. हिंदू जागरण मंच की मांग है कि इस फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए. वहीं, ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि आदिपुरुष फिल्म को उत्तर प्रदेश में पूर्णतया बैन किया जाए और मोबाइल पर भी फिल्म को बैन किया जाए. साथ ही हिंदू जनमानस की भावनाओं को आहत करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.
पढेंः आदिपुरुष फिल्म का विरोध प्रदर्शन जारी, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी