शाहजहांपुर: दशहरे के चलते पुलिस ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है. सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मेलों और मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
शाहजहांपुर: दशहरे के चलते शहर में हाई अलर्ट घोषित - शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दशहरे के चलते पुलिस ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है. सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं.
रामलीला मैदान का लिया जायजा
दरअसल कल दशहरे के चलते जिले में सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ खिरनी बाग रामलीला मेले का निरीक्षण किया. ओसीएफ रामलीला मैदान के साथ ही दुर्गा पूजा के मद्देनजर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. एसपी ने जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ः इस बार का दशहरा होगा खास, बाण लगने के बाद खून के आंसू रोएगा रावण
मुख्य चौराहों और मुख्य मार्गों पर संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों को चेक किया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है.
-एस चन्नप्पा, एसपी