शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर में एक सामाजिक संस्था दिव्यांगों को रोबोटिक हाथ लगवाने जा रही है. यह रोबोटिक हाथ असली हाथ की तरह काम करेगा. इससे दिव्यांग अब पहले की तरह अपने हाथ का प्रयोग कर सकेंगे.
शाहजहांपुर: अब दिव्यांगों को लगाए जाएंगे रोबोटिक हाथ
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हेल्पलाइन सोसाइटी दिव्यांगों को रोबोटिक हाथ लगवाने जा रही है. यह रोबोटिक हाथ असली हाथ की तरह काम करेगा.
कटे हाथ वालों को लगाए जाएंगे रोबोटिक हाथ
28 फरवरी से होंगे ऑनलाइन आवेदन
- हेल्पलाइन सोसाइटी दिव्यांगों को रोबोटिक हाथ लगाने की योजना का क्रियान्वयन कर रही है.
- इसके लिए 28 फरवरी तक लोगों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जा रहे हैं.
- उसके बाद यह संस्था लोगों से संपर्क करके उनके कटे हाथों पर रोबोटिक हाथ लगवा देगी.
- यह रोबोटिक हाथ पूरी तरीके से मशीनी करेक्ट है. इसमें एक बटन दबाते ही पंजा बंद हो जाएगा.
- इससे दिव्यांग अपनी साइकिल मोटरसाइकिल चला सकेगा और कोई भी वस्तु को आसानी से पकड़ सकेगा.
अब दिव्यांग भी चला सकेंगे बाइक
- हेल्पलाइन सोसाइटी ने बताया कि रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी से कृत्रिम हाथ लगवाया जाएगा.
- यह हाथ रोबोटिक हैंड की तरह काम करेगा. इसमें बटन दबाने पर यह हाथ का पंजा लॉक हो जाएगा.
- इससे व्यक्ति पानी की गिलास पकड़ सकता है, बाइक चला सकता है, अपना बैग पकड़ सकता है.
- कृत्रिम हाथ लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी है.
- 28 फरवरी को शाहजहांपुर के वृंदावन गार्डन अजीजगंज में विशेष शिविर में पंजीकृत लोगों को रोबोटिक हाथ लगाए जाएंगे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST