शाहजहांपुर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दरअसल, चीन से आए कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. शाहजहांपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है. यहां के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण का पूरे जनपद में प्रचार-प्रसार करवाया गया है. जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.