उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेगुनाह को जेल भेजने की साशिज रचने वाला खुद पहुंचा सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक ग्राम प्रधान का बेटे और उसके एक दोस्त को पुलिस ने षडयंत्र रचने और पुलिस को गुमराह करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

दूसरे को फंसाने के चक्कर में ग्राम प्रधान का बेटा खुद गया जेल.
दूसरे को फंसाने के चक्कर में ग्राम प्रधान का बेटा खुद गया जेल.

By

Published : Sep 23, 2020, 5:58 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के ढाका गांव के ग्राम प्रधान का बेटे और उसके एक दोस्त को पुलिस ने षडयंत्र रचने और पुलिस को गुमराह करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव के रहने वाले तेजपाल जो कि भारतीय परिषद तहसील अध्यक्ष हैं, किसी काम से ब्लॉक गए थे. इसी दौरान ढाका गांव के प्रधान का बेटा अरविंद और उसके दोस्त चमन ने तेजपाल की बाइक पर अफीम से भरा पैकेट रख दिया. उसके बाद डायल 112 को फोन करके तेजपाल को पकड़वा दिया. जब पुलिस तेजपाल को पकड़कर थाने ले आई, तब संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम से इस मामले में जांच करने की मांग की. जिसके बाद जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की. पुलिस ने जब डायल 112 पर सूचना देने वाले के नंबर और व्यक्ति को तलाशा तब पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश हो गया.

पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने में आया कि तेजपाल ने आरटीआई के माध्यम से ढाका प्रधान से विकास कार्यों का हिसाब मांगा था. जिससे खिन्न होकर प्रधान पुत्र अरविंद और उसके साथी ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी मोटरसाइकिल में अफीम रखकर उसको पकड़ पकड़वाया है. जिसके बाद जलालाबाद पुलिस ने याकूबपुर ढाबे के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों युवकों ने अफीम रखने की बात को स्वीकार की. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य अपराध संख्या 621/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details