उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: चुनावी रंजिश के चलते प्रधान के भाई की हत्या, राइफल बरामद - शाहजहांपुर में हत्या

यूपी के जिले शाहजहांंपुर में प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

शाहजहांपुर ताजा समाचार
शाहजहांपुर चुनावी की रंजिश के चलते प्रधान के भाई की हत्या

By

Published : May 6, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के लखनापुर गांव में चुनावी रंजिश के चलते प्रधान के भाई रमेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

मामला जिले के पुवायां थाना क्षेत्र स्थित लखनापुर गांव का है. प्रधान राजेश की गांव के ही पूर्व प्रधान ओमप्रकाश से चुनावी रंजिश चल रही थी. राजेश के परिवार वालों की मानें तो पूर्व प्रधान ओमप्रकाश अपने साथियों नेतराम और झम्मन लाल के साथ आया और उसने प्रधान के परिवार के युवक रामसेवक को पीटना शुरू कर दिया.

पूर्व प्रधान पर गोली मारने का आरोप
आरोप है कि इसी बीच प्रधान का भाई रमेश जब रामसेवक को बचाने पहुंचा तो पूर्व प्रधान ओमप्रकाश ने अपनी राइफल से रमेश को गोली मार दी. जब परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों की तलाश शुरू
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बता दें कि प्रधान के भाई की हत्या से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसको लेकर गांव में पुलिस तैनात की गई है. फिलहाल पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके राइफल बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details