शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचीं. उन्होंने विनोबा सेवा आश्रम के 40वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. उन्होंने बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने मंच से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे किसानों की मदद कर रहे हैं.
शाहजहांपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को शाहजहांपुर के बिनोवा सेवा आश्रम के 40वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने महिला किसानों और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. साथ ही जनपद में गोद लिए गए टीवी रोगियों से भी वार्ता की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से बच्चों को संस्कार देने की बात की. वहीं, किसानों के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारीफ की.
केंद्र सरकार किसानों की मदद कर रही
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की मदद कर रहे हैं. यदि किसानों को ट्रेनिंग की आवश्यकता है, तो ट्रेंड करते हैं. उन्हें बाजार की आवश्यकता है, तो बाजार का प्रबंध करते हैं. धीरे-धीरे करके जो किसान चाहे वह कर सकता है. राज्यपाल ने कहा कि सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है. सेवा ही जीवन को आगे बढ़ाता है.
टीवी रोगियों से की बातचीत
राज्यपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे अधिकारी टीवी के बच्चों को गोद लें. उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखें. कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में 130 करोड़ जनता को बचाया गया. यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती, बल्कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने अहम भूमिका निभाई है. अंत में उन्होंने किसानों, किसान उत्पादन संगठन के प्रतिनिधियों और गोद लिए गए टीवी रोगियों से मुलाकात की.