उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसए ने किया निलंबित तो आमरण अनशन पर बैठा नाराज शिक्षक का पूरा परिवार, जानें क्या है मामला

शाहजहांपुर में निलंबन से नाराज एक सरकारी शिक्षक अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गया. शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. निलंबन वापस न होने तक अनशन पर बैठे रहने की बात कही है.

आमरण अनशन पर बैठा शिक्षक
आमरण अनशन पर बैठा शिक्षक

By

Published : Dec 2, 2021, 11:01 PM IST

शाहजहांपुर : निलंबन से नाराज एक सरकारी शिक्षक अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठ गया. शिक्षक ने बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

दरअसल, ददरौल के प्राथमिक विद्यालय में तैनात मनोज शर्मा को बीएसए सुरेंद्र कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया था. बीएसए सुरेंद्र कुमार सिंह की तरफ से की गई निलंबन की कार्रवाई से शिक्षक नाराज हो गया. इसके बाद नाराज शिक्षक अपने पूरे परिवार के साथ जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गया.

शिक्षक का कहना है कि एक शिक्षक नेता के दबाव में बीएसए ने गलत ढंग से उनको निलंबित किया है. इसी बात को लेकर वो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठा है. शिक्षक का यह भी कहना है कि जब तक इस मामले में उसका निलंबन वापस नहीं लिया जाता. तब तक उसका उसके परिवार के साथ आमरण अनशन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- Omicron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिक्षक मनोज शर्मा को दो बार नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने नोटिस स्वीकार नहीं किया. साथ ही वह जिस विद्यालय में तैनात थे, वहां दूसरे शिक्षक से उनका विवाद चल रहा था. इसके चलते उन्हें स्कूल से निलंबित किया गया है. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details