उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण को मारी गोली - firing in dispute

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी गई. गोली लगने से वह घायल हो गया. परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

By

Published : Oct 21, 2020, 9:00 AM IST

शाहजहांपुर: पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मार देने का मामला सामने आया है. गोली उसकी कमर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. परिजनों ने घायल को निगोही के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. घायल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

निगोही थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के रहने वाले भानू यादव ने बताया कि मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे उसका छोटा भाई गांव में दुकान पर ब्रेड लेने गया था. काफी देर तक जब वापस घर नहीम लौटा तो उसके पिता ओमकार यादव उसे देखने गए. इस दौरान रास्ते में गांव के रहने वाले संजीव, देवेश, बदन सिंह, इंद्रपाल और अवनीश ने उन्हें घेर लिया.

आरोप है कि देवेश ने अपनी लाइसेंसी रायफल से जान से मारने की नीयत से ओमकार के ऊपर फायर कर दिया. गोली ओमकार के कमर पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. इस बीच हमलावर भाग निकले. बाद में परिवार के लोग ओमकार को लेकर निगोही सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल के पुत्र भानु ने संजीव, देवेश, बदन, इंद्रपाल और अवनीश के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गढ़ा गांव में ओमकार नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी है. उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिल गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

-मनोहर सिंह, निगोही थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details