शाहजहांपुर: मदनापुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हत्याओं का दौर जारी है. यहां चार दिन के अंदर डबल मर्डर की दूसरी घटना होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ढुकुरी कला गांव में दो सगे भाइयों की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर: पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार
चार दिन के अंदर शाहजहांपुर में एक के बाद एक डबल मर्डर की घटना होने से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के इरादे से दो भाइयों की हत्या कर दी गई.
दो भाइयों की पीट-पीटकर की हत्या.
क्या है मामला
- मदनापुर थाना क्षेत्र के ढुकुरी कला गांव में विजेंदर अवस्थी और नोनी अवस्थी गांव के बाहर झोपड़ी डालकर खेती-बाड़ी करते हैं.
- बताया जा रहा है कि देर शाम गांव के ही करीब दो दर्जन दबंगों ने खेत पर पहुंचकर दोनों भाइयों से मारपीट की.
- इस मारपीट में दोनों भाइयों की लाठी-डंडों से पिटाई के चलते मौत हो गई.
- दोनों भाइयों की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुरानी रंजिश का लिया बदला
- बताया जा रहा है कि दोनों भाई 20 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल में बंद थे, जो चार साल पहले ही छूटकर आए थे.
- आरोप है कि हत्या का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी.
- फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST