शाहजहांपुरःजिले मेंयूरिया से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया. मालगाड़ी यार्ड से रोजा जंक्शन पर आ रही थी. मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने के बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मालगाड़ी में यूरिया से भरी हुई है, जो यार्ड में खड़ी थी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर रेल पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है. फिलहाल रेलवे के कर्मचारी डिब्बे को पटरी पर लाने में काफी मशक्कत कर कई घंटों तक काम कर ट्रेन डिरेलमेंट को ठीक किया और क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत की. हालांकि इस दौरान ट्रेनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ.
रोजा रेलवे जंक्शन के यार्ड में मंगलवार देर रात यूरिया से भरी हुई यार्ड से मालगाड़ी को रोजा रेलवे जंक्शन पर लाया जा रहा था, तभी मालगाड़ी का एक डिब्बा तेज झटके के साथ पटरी से नीचे उतर गया. इस दौरान रेलवे ट्रैक भी टूट कर अलग हो गया. चालक के सूचना देने के बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.