शाहजहांपुर:जनपद में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते लखनऊ की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. मालगाड़ी में कारें लोड करके मुरादाबाद से लखनऊ की तरफ जा रही थी. मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले की सूचना पाकर पहुंचे रेलवे के कर्मचारी राहत कार्य में जुट गए हैं.
शाहजहांपुर: पटरी से उतरी मालगाड़ी, लखनऊ जाने वाली ट्रेनें रुकी - शाहजहांपुर की खबर
यूपी के शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी उतरने का मामला सामने आया है, जिसके चलते लखनऊ की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है.
रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी उतरने का मामला
पटरी से उतरी मालगाड़ी
- घटना रोजा रेलवे स्टेशन के पास अटसलिया फाटक की है.
- यहां मुरादाबाद से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई.
- इस मालगाड़ी के तीन डिब्बे पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं.
- मालगाड़ी में कारें भरी हुई हैं.
- मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से मुरादाबाद से लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है.
- इन सारी ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि कुछ ही घंटों में यातायात चालू कर दिया जाएगा. फिलहाल रेलवे कर्मचारी ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए जुट गए हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST