उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका निकली कोरोना संक्रमित - शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका कोरोना संक्रमित पाई गई है. पुलिस ने उसे कोविड एल-1 अस्पताल में क्वारंटाइन कराया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में बंद प्रेमी के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं.

shahjahanpur today news
प्रेमिका कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 22, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद में प्रेमी के साथ भागी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है. घटना थाना रोजा क्षेत्र के एक गांव की है. यहां 13 जून को एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. युवती के पिता ने युवक के ऊपर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. 18 जुलाई को पुलिस ने दोनों को रोजा क्षेत्र स्थित सुभाष चौराहे के पास से पकड़ लिया. जिसके बाद युवक और युवती दोनों के बयान पुलिस ने दर्ज कराए.

भागकर गए थे हरियाणा
युवक ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागकर हरियाणा के पानीपत में जाकर रुके थे. युवती ने बताया कि उसके पिता ने अपहरण के मुकदमे में उसे नाबालिग दिखाया है, जबकि वह बालिग है. इसके बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल और एक्स-रे कराया. इस दौरान उसकी कोरोना की जांच भी कराई गई. कल रिपोर्ट आने पर यह पता चला कि युवती कोरोना वायरस से संक्रमित है, जिसके बाद उसे एल-1 सेंटर में क्वॉरंटाइन किया गया.

पुलिसकर्मी और प्रेमी का लिया गया सैंपल
कोरोना संक्रमित पाई गई युवती को लाने वाली सभी महिला पुलिसकर्मियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं. इस बारे में जेल प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है ताकि जेल में बंद युवती के प्रेमी की भी कोरोना जांच कराई जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि युवक की ट्रैवल हिस्ट्री थी. वह हरियाणा के पानीपत से आया था, इसलिए उसे सभी बंदी से अलग रखा गया था, उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details