शाहजहांपुर: मिर्जापुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, मिर्जापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 22 मार्च की रात जब वह अपने घर की छत पर पति से फोन पर बात कर रही थी तभी शाहनू, दीपू और नीलू छत पर आ गए. तीनों उसे उठाकर पड़ोस में खाली पड़े मकान में ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. जब पीड़िता का पति दिल्ली से लौटकर आया तब उसने घटना की जानकारी दी. पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे उसके पति ने मामले की तहरीर पुलिस को दी.