शाहजहांपुर:बिजनौर से शुरू हुई गंगा यात्रा बुधवार को बदायूं होते हुए शाहजहांपुर पहुंची, जहां कई जगहों पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई.
देर रात पहुंची शाहजहांपुर पहुंची गंगा यात्रा. गंगा यात्रा बदायूं होते हुए शाम को 4 बजे शाहजहांपुर पहुंचनी थी, लेकिन जगह-जगह पर यात्रा के भव्य स्वागत के चलते यात्रा यहां 5 घंटे देरी से रात 9 बजे पहुंची. 27 जिलों से गुजरने वाली गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी.
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ढाई गांव चौराहे पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा के साथ में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री सुरेश राणा, बलदेव सिंह औलख और प्रहलाद पटेल मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में पोस्टरबाजी वाली नहीं, डबल इंजन की भाजपा सरकार चाहिए : नड्डा
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिससे कि गंगा को पवित्र और स्वच्छ बनाया जा सके.
सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री