उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: न्याय के लिए गैंगरेप पीड़िता ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना - shahjahanpur news

शाहजहांपुर में गुरुवार को एक गैंगरेप पीड़िता कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई. पीड़िता का आरोप है कि गांव के पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया है. पीड़िता की मांग है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

gang rape victim protest
गैंगरेप पीड़िता कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई

By

Published : Oct 29, 2020, 5:04 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक गैंगरेप पीड़िता कलक्ट्रेट में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि गांव के पांच लोगों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया है, जो एक ही परिवार के तीन लोग और दो गांव के हैं. पुलिस पर आरोप है कि जब पीड़िता थाने गई तो उसको वहां से भगा दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़िता की धरने की बात से भी पुलिस इंकार कर रही है.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

कांट थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने गांव के ही रामकुमार धर्म सिंह भगवान सिंह आरनु और राम निवास पर घर में बंधक बनाने का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है कि वह घर में अकेली थी. इसी बीच शराब के नशे में धुत पांच लोग उसके घर में घुस आए. इसके बाद महिला को घर में ही बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. घटना के बाद महिला लगातार डेढ़ महीने तक थाने और अधिकारियों के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस उसे थाने से भगाती रही. बाद में न्यायालय के आदेश पर मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

आरोपियों की नहीं हो रही गिरफ्तारी

पीड़ित महिला का आरोप है कि गांव के पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया जो एक ही परिवार के तीन लोग और दो गांव के हैं. पुलिस पर आरोप है कि जब पीड़िता थाने गई तो उसको वहां से भगा दिया गया. डेढ़ महीने भटकने के बाद कोर्ट से मामला दर्ज कराया गया. लेकिन अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता का कहना है कि "अगर न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे."

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सदर महेंद्र कुमार ने कहा कि "मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित महिला धरना देने नहीं बल्कि अपनी बात कहने कलक्ट्रेट आई थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details